कोरोना वायरस: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लिया संकल्प, एक ही समय करेंगे भोजन, दूसरा समय के खाने को लोगों में करेंगे वितरित | PC Sharma took a pledge, one meal will be served at the same time, second time will distribute food to the people

कोरोना वायरस: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लिया संकल्प, एक ही समय करेंगे भोजन, दूसरा समय के खाने को लोगों में करेंगे वितरित

कोरोना वायरस: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लिया संकल्प, एक ही समय करेंगे भोजन, दूसरा समय के खाने को लोगों में करेंगे वितरित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : April 7, 2020/8:56 am IST

भोपाल। कोरोना वायरस के जंग में राज्य सरकार के साथ विपक्ष में बैठी कांग्रेस के नेता भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। दान के अलावा अन्य उपायों के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सहयोग कर रहे हैं।

Read More News: बस लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने शुरु की एड

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोना वायरस की लड़ाई में लोगों की मदद के लिए दिन में एक समय ही भोजन करने का संकल्प लिया है। आईबीसी 24 से खास बातचीत में कहा कि वो अब घर में सिर्फ एक समय ही भोजन करेंगे।

Read More News: 9 अप्रैल तक बंद रहेंगी सब्जी मंडी, सुबह 6 से 11 बजे तक राश

वहीं दूसरे समय के खाने की खाद्य समाग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगें। पीसी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी इस तरह सहयोग करने की अपील की है। कहा कि आप भी एक समय भोजन करें और दूसरे समय की खाद्य सामाग्री को लोगों में वितरित करें। संकट के इस घड़ी में आप अन्य किसी तरह से सहयोग जरूर करें।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- एक साल तक 30 प्रतिशत कम

 
Flowers