म्यांमार में पीएम मोदी ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू से की द्विपक्षीय मुलाकात | PM Modi arrives in Myanmar, discusses strengthening relations

म्यांमार में पीएम मोदी ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू से की द्विपक्षीय मुलाकात

म्यांमार में पीएम मोदी ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू से की द्विपक्षीय मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 5, 2017/4:55 pm IST

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार दौरे में स्टेट काउंसलर आंग सान सू से द्विपक्षीय मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भारत और म्यांमार ने साझा बयान जारी किया. जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन और जातीय़ हिंसा में हो रही बढोतरी के मामले अहम थे. पीएम मोदी ने साझा बयान में कहा कि वे म्यांमार की चिंता में शामिल है. और रोहंग्या मुसलमानों के पलायन को लेकर चिंतित हैं. भारत सरकार जल्द ही भारत में अवैध तरीके से रह रहे 40 हजार रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही भारत की जेल में बंद म्यांमार के 40 कैदियों को भारत जल्द रिहा करेगा. म्यांमार के साथ भारत ने कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भी वादा किया है. मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए हैं.

 

 

#LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

 
Flowers