'वर्दी'वाले पर अवैध उगाही का आरोप, व्यापारियों ने एसपी से की शिकायत | Police charged with illegal recovery

‘वर्दी’वाले पर अवैध उगाही का आरोप, व्यापारियों ने एसपी से की शिकायत

'वर्दी'वाले पर अवैध उगाही का आरोप, व्यापारियों ने एसपी से की शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : February 13, 2019/10:20 am IST

विदिशा। नटेरन थाने में पोस्टेड एएसआई धीरज सिंह गुर्जर के खिलाफ इलाके के व्यापारियों ने धमकाने, रौब दिखाकर अवैध उगाही करने की शिकायत दर्ज कराई है। व्यापारियों का आरोप है कि एएसआई धीरज सिंह आए दिन किसी भी दुकान पर सामान लेने के बाद उसका भुगतान नहीं करते।

पढ़ें-प्याज की बंपर पैदावार, किसानों को नहीं मिल पा रहा लागत मूल्य,बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर लगाया किसा…

पैसे मांगने पर गोली मारने की धमकी देते हैं, झूठा केस लगाकर फंसाने की बात करते हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। एएसआई से पीड़ित नटेरन में रहने वाले कई लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

पढ़ें-वकीलों की देशव्यापी हड़ताल,अदालतों में नहीं हुए हाजिर, एडवोकेट प्रो…

वहीं एएसआई ने अपने उपर लगे सभी आरोपी को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उनकी माने तो वो किसी से भी इस तरह व्यवहार नहीं किया है, जिससे लोगों को परेशानी हो, उनके मुताबिक वो कानून के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं, इससे कई लोगों को आपत्ति हो रही है। इसलिए मेरे खिलाफ ऐसी साजिश रची जा रही है।

 
Flowers