मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी मैदान में | Political turmoil over Marwahi by-election

मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी मैदान में

मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी मैदान में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 20, 2020/5:19 am IST

मरवाही, छत्तीसगढ़। मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मरवाही में मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव के बीच माना जा रहा हैं।

पढ़ें- रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बने पुराने धनेली पुल को ढहाया गया, कभी भी ..

नाम वापसी के बाद जो अन्य 6 प्रत्याशी मैदान में है, उनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की कुमारी ऋतु पेन्द्राम, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उर्मिला मार्को, अंबेडकराईट पार्टी की पुष्पा कोर्चे।

पढ़ें- गृहमंत्री के बंगले का आज घेराव, लॉ एंड ऑर्डर और शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा का हल्ला बोल

भारतीय ट्राईबल पार्टी के वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी के लक्ष्मण पोर्ते और निर्दलीय प्रत्याशी सोनमति सलाम के नाम शामिल हैं। कुल 8 प्रत्याशियों के बीच मरवाही की जंग लड़ी जाएगी और इन्हीं में से मरवाही का आगामी विधायक चुना जाएगा।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल कल करेंगे गोबर संग्राहकों के खाते में पैसे ट्रांसफर…

बतादें मरवाही में कुल 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता हैं .. जिसमें 97 हजार 972 महिला और 93 हजार 694 पुरूष शामिल हैं । उपचुनाव के लिए यहां कुल 286 मतदान केंद्र बनाये गये है ।