दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम | Preparations for the second phase of voting, complete security arrangements

दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 17, 2019/1:53 am IST

कांकेर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा, जिसको लेकर देशभर में चुनाव आयोग की तैयारी जारी है। इसी क्रम में छ्त्तीसगढ़ में होने वाले मतदान को लेकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बालोद जिले के तीनों विधानसभा मे तैयारियां पूरी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान रद्द

मतदान सम्बंधी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने बताया कि बालोद जिले में कुल 810 मतदान केन्द्र बनाये गए है। जहां बालोद जिले में कुल मतदाता 6 लाख 45 हजार 789 हैं। मतदाताओं में पुरूष मतदाता 3 लाख 21 हजार 227 हैं, जिले में 15 आदर्श मतदान केन्द्र के साथ साथ 15 संगवारी मतदान केन्द और 3 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये है।

ये भी पढ़ें: मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी इन संभागों में चुनाव की तैयारी पर करेंगे आज समीक्षा

इसके साथ वेब कास्टिंग 160 मतदान केन्द्रों में किया जाएगा, यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं आज लाईवलीहुड कालेज में मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले में मतदान को लेकर इस बात पर जोर दिया गया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपटे इसके लिये पूरी तैयारियां कर ली गई है।

 

 
Flowers