मां बम्लेश्वरी के भक्तों के लिए रेलवे की सौगात, नवरात्रि में चलाएगी मेला स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों का भी रहेगा स्टॉपेज | Railway will starts mela Special train in Navratri for Dongargarh

मां बम्लेश्वरी के भक्तों के लिए रेलवे की सौगात, नवरात्रि में चलाएगी मेला स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों का भी रहेगा स्टॉपेज

मां बम्लेश्वरी के भक्तों के लिए रेलवे की सौगात, नवरात्रि में चलाएगी मेला स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों का भी रहेगा स्टॉपेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 25, 2019/1:36 pm IST

रायपुर: मां दुर्गा के पर्व नवरात्रि के लिए पूरे देश में तैयारी जोरों पर है। पूरे देश में नवरात्रि का पर्व 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। नवरात्र में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में भी भक्तों की भारी भीढ़ माता के दर्शन के लिए पहुंचती है। डोंगरगढ़ में भक्त पदयात्रा, रेल और निजी वाहनों से माता के दर्शन के लिए आते हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या है 

भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में भक्तों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज दिया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को डोंगरगढ़ तक चलाने का फैसला लिया गया है। ये सुविधा रेलवे ने नवरात्री तक के लिए दी है।

Read More: भाजपा के चित्रकोट उपचुनाव प्रभारी नारायण चंदेल का बड़ा बयान, कहा- पार्टी में नहीं चलती रायशुमारी

ये है मेला स्पेशल ट्रेन

  • 58208 जुनागड रोड-रायपुर पैसेंजर

  • 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर को डोगरगढ़ तक

  • 68741/68742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।

  • 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा प्रदान की जा रही है। 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमूं

  • 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।

  • 08684/08683 डोंगरगढ -ईतवारी-डोंगरगढ मेला स्पेशल पैसेंजर की सुविधा दिनांक 29 सितम्बर से 07 अक्टूबर, 2019 तक प्रदान की जायेगी।

Read More: एक बार फिर लोन लेगी छत्तीसगढ़ सरकार, धान खरीदी की तैयारियों के लिए 1000 से ज्यादा का कर्ज

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0cJic_7Zw38″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>