राज्यसभा सदस्य बाजवा की अपील, मुख्यमंत्रियों सहित सभी पदों से इस्तीफा दें कांग्रेस नेता | Rajya Sabha member Bajwa appeals Congress Leader Resigns from All Posts including Chief Ministers

राज्यसभा सदस्य बाजवा की अपील, मुख्यमंत्रियों सहित सभी पदों से इस्तीफा दें कांग्रेस नेता

राज्यसभा सदस्य बाजवा की अपील, मुख्यमंत्रियों सहित सभी पदों से इस्तीफा दें कांग्रेस नेता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 30, 2019/1:17 pm IST

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने संगठन में अपने समस्त पदों से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के सभी नेताओं से ऐसा करने को कहा है। बाजवा ने कहा कि पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को अपने पदों से इस्तीफा देकर राहुल गांधी को काम करने की खुली छूट देनी चाहिए, ताकि वह पार्टी के हित में फैसले ले सकें। इसके पहले बाजवा ने एआईसीसी की विदेश मामलों संबंधी समिति के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें- माना में बम से हड़कंप, बम स्क्वायड कर रही जांच.. देखिए

राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘कांग्रेस में बड़े स्तर पर ढांचागत बदलाव की जरूरत है। पार्टी को नए चेहरों की जरूरत है। राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए, नेतृत्व में भरोसा दिखाने के लिए और उन्हें यह समझाने के लिए कि पार्टी के लिए वह जो भी फैसला लेगें, उसमें सभी उनके साथ हैं, मुझे लगता है कि पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सभी सीडब्ल्यूसी मेंबरों, मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने अपनी 102 साल की बुआ से मिलकर जाना हालचाल, बचपन से जुड़…

राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पार्टी के जिन नेताओं ने अच्छा काम किया है, राहुल गांधी निश्चित ही उनसे खुश होंगे और उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि राहुल गांधी को काम करने की आजादी मिले। पिछले 70 सालों में से 50 साल कांग्रेस ने देश में सरकार चलाई है, इसलिए कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी 1984 में दो सीटों वाली पार्टी थी लेकिन उसने आगे बढ़ने के लिए मेहनत की।’

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में नहीे थम रहा इस्तीफे का दौर, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया…

यहां ये भी बता दें कि कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामेवार को देश के सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं, देशभर में कांग्रेस पार्टी के सीएम राहुल गांधी से मुलाकात कर अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन करेंगे।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी की हालत में सुधार, डायलिसिस…

सोमवार को सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन करेंगे। बता दें लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। इसके बाद भी राहुल गांधी इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। अब तक देशभर के लगभग 150 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SR3GX3e8h60″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers