राममंदिर जन्मभूमि विवाद :आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई | Ramamandir Janmabhoomi controversy: From today onwards in the Supreme Court, hearing will be done

राममंदिर जन्मभूमि विवाद :आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई

राममंदिर जन्मभूमि विवाद :आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 6, 2019/1:24 am IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज से राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुनवाई शुरू होगी। मध्यस्थता का प्रयास विफल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हप्ते में तीन दिन सुनवाई करने का फैसला किया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी को शामिल किया गया है।

read more : व्यापमं की नर्सिंग परीक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

इसके पहले गुरुवार 1 अगस्त को मध्यस्थता समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में फाइनल रिपोर्ट पेश की थी और फिर सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मध्यस्थता समिति के जरिए मामले का कोई हल नहीं निकाला जा सका है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा था कि अगर आपसी सहमति से कोई हल नहीं निकलता है तो मामले की रोजाना सुनवाई होगी। यह फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने किया।

read more : दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस मामले में मध्यस्थता की कोशिश सफल नहीं हुई है। समिति के अंदर और बाहर पक्षकारों के रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा। कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में गठित मध्यस्थता कमिटी भंग करते हुए कहा कि 6 अगस्त से अब मामले की रोज सुनवाई होगी। यह सुनवाई हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/u1CtxqpTfu4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>