दानदाताओं से मिली लाखों की राशन एवं अन्य सामग्री, कलेक्टर ने किया सामग्री संग्रहण, वितरण केंद्र का किया निरीक्षण | Ration and other materials worth millions from donors Collector collected material Distribution center inspected

दानदाताओं से मिली लाखों की राशन एवं अन्य सामग्री, कलेक्टर ने किया सामग्री संग्रहण, वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

दानदाताओं से मिली लाखों की राशन एवं अन्य सामग्री, कलेक्टर ने किया सामग्री संग्रहण, वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : April 16, 2020/8:18 am IST

धमतरी । नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन सहित जिले के दानदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग किया जा रहा है। कलेक्टर रजत बंसल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नम्रता गांधी ने 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे स्थानीय विंद्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन स्थित सामग्री संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां दानदाताओं से अब तक लगभग 28 लाख रु की राशन एवं अन्य सामग्री प्राप्त हुई है तथा नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों को राशन एवं सब्जी की आपूर्ति की जा रही है। इस मौके पर कलेक्टर ने दानदाताओं की सूची का अवलोकन कर सभी दानदाताओं, चाहे वह आर्थिक रूप से सहमति दिया अथवा वॉलेंटियर्स के रूप में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहें, उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही ऐसे दानदाता, जो दान देना चाहते हैं, उन्हें दान देने की अपील की, ताकि जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन की टीम के जरिए राशन एवं अन्य सामग्री प्रदान कर राहत पहुंचाई जा सके।

ये भी पढ़ें- सेंट्रल जेल प्रशासन की नई कवायद, नए कैदियों को पहले 15 दिन रहना होग…

दानदाताओं में जिले के दानदाता शरद लोहाना, सकल जैन समाज, पंकज महावर, बजरंग अग्रवाल, सुमन तिवारी, लाइट ऑफ हैप्पीनेस ग्रुप धमतरी, मेनोनाइट चर्च सुन्दरगंज, अग्रवाल समाज धमतरी, हाजी नसीम हाजी वसीर, खेमचन्द जैन सुरज मेडिकल स्टोर्स, ओ.आर.जी. ग्रुप, हनीष वाही, आदि शक्ति मां अंगारमोती माता मंदिर ट्रस्ट, सूर्या किराया भण्डार महावीर मिश्रा, जनपद सदस्य सोमप्रकाश, राजू चन्द्राकर, गोपाल शर्मा, जनपद सदस्य धमतरी, प्रदीप गुप्ता-प्रणय ज्वेलर्स, शिक्षक सहकारी साख समिति, कविता योगेश बाबर (सदस्य जिला पंचायत), लायंस क्लब धमतरी, धनवंतरी नाग, सुनील लुनावत, धीरेन्द्र पवार, हितेश्वर साहू, सुश्री सुमित्रा, प्रेमलाल यादव, मनीष कुमार सागरवंशी, मोहन लाल गंजीर, दुष्यंत तुरीया, राकेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार साहू, शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब पूल टेस्टिंग, विदेशों…

इसी तरह धमतरी सिख संगत गुरूप्रीत मान, विद्यासागर गोविन्दा देवी, प्रतिभा सिन्हा गायत्री परिवार, सब्जी विक्रेता संघ कृषि उपज मंडी धमतरी, पटेल ट्रेडर्स, भगवती नर्सिग होम, कपील मनूजा, प्रिंस गोलछा, अरूण सार्वा भुरसीडोंगरी, प्रतिभा सिन्हा, बालाजी कोसा कलेक्शन, मदन लूनावत, मनीराम साहू, डॉ.रामचंद मेश्राम, किसान क्लब बोड़रा, विजय अग्रवाल, खिलेश्वर किरण, अरिहंत लुनावत, शिव सिंह वर्मा आदर्श कन्या उ.मा.वि.धमतरी, कर्मा जागृती गु्रप, संकेत बरड़ीया, यशोदा साहू, ए.सी.राजहंश, जिला साहू झिरीया समाज, जैन केटरर्स, नंद कुमार साहू, फालगो प्रसाद चंद्राकर, अमित बाफना इत्यादि दानदाताओं ने सहयोग किया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 110 नए मरीज मिले, राज्य में 1097 पहुंचा आंकड़ा

साथ ही प्रकाश केटरिंग, श्रीराम जानकी मंदिर मड़ईभाठा पवार परिवार के द्वारा हरिलाल जीवराज धमतरी, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत-कुर्रा, साहू समाज धमतरी, राजेश तिवारी पण्डरीपानी, शिक्षा विभाग लिपिक संवर्ग सहित अनेकों दानदाताओं ने सहयोग किया है। इस मौके पर संग्रहण-वितरण केन्द्र प्रभारी अधिकारी जे.एल. धुव ने कलेक्टर को बताया कि आगे की जरूरत के हिसाब से कुछ और राशन सामग्री की आवश्यकता होगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।