लॉकडाउन के कारण फंसे राशनकार्डधारियों को बड़ी राहत, अपने निकटतम दुकान से ले सकेंगे राशन, राज्य सरकार के खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश | Ration card holders stranded due to lockdown will get big relief, ration will be taken from their nearest shop, food department of state government issued order

लॉकडाउन के कारण फंसे राशनकार्डधारियों को बड़ी राहत, अपने निकटतम दुकान से ले सकेंगे राशन, राज्य सरकार के खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश

लॉकडाउन के कारण फंसे राशनकार्डधारियों को बड़ी राहत, अपने निकटतम दुकान से ले सकेंगे राशन, राज्य सरकार के खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 9, 2020/5:38 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के जिलों के राशनकार्डधारी परिवार किसी अन्य जिले में रूके हों या जिले के ही किसी अन्य शहरों या ग्रामों में रूके हों तो उन्हें निकटतम उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री उठाने की सुविधा दी गई है। ऐसे राशनकार्डधारी परिवार वर्तमान में निवासरत स्थान से निकटतम दूरी में स्थित उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।

पढ़ें- हाईकोर्ट के न्यायाधीशों एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन, मुख्यमंत्…

खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रदेश के कोर पीडीएस वाले उचित मूल्य की दुकानों में आधार प्रमाणिकरण के माध्यम से पोर्टबलिटी का प्रावधान किया है। शेष कम्प्यूटरीकृत उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिए विभागीय वेबसाइट के कोर पीडीएस खाद्य निरीक्षक माड्यूल में ऐसे राशनकार्ड धारियों के संबंध में डेटा एण्ट्री का प्रावधान किया गया है। ऐसे राशनकार्ड धारियों को जिस उचित मूल्य के दुकान से खाद्यान्न प्रदान किया जाना है उस दुकान के संबंधित खाद्य निरीक्षक द्वारा संबंधित हितग्राही का राशनकार्ड नम्बर दर्ज करके खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित मूल्य की दुकान की आईडी का चयन किया जाएगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में रोजाना सिर्फ 400 कोरोना सैंपल की जांच की अनुमति, कोरो…

खाद्य निरीक्षक द्वारा संबंधित हितग्राहियों को जानकारी दी जाएगी कि उनके राशनकार्ड को नवीन उचित मूल्य की दुकान से संलग्न करने के फलस्वरूप उनके मूल उचित मूल्य की दुकान में उसका राशनकार्ड प्रदर्शित नहीं होगा।

पढ़ें- सीएम बघेल ने कोरोना वायरस पर नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम सहित कई विध…

इसके पश्चात उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा टेबलेट के माध्यम से हितग्राही को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। यदि किसी हितग्राही द्वारा उनके मूल उचित मूल्य की दुकान एवं नवीन उचित मूल्य की दुकान दोनों उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर लिया जाता है तो इसका समायोजन आगामी माहों में संबंधित हितग्राही के खाद्यान्न सामग्री में ही किया जाएगा। आदेश के अनुसार यह व्यवस्था अस्थायी रूप से दो माह के लिए की गई है।

 
Flowers