कोरोना मरीजों से मनमाना बिल वसूलने वाले अस्पतालों का रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन, बिलों की जांच पूरी, सीएम को आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट | Registration of hospitals that collect arbitrary bills from Corona patients may be canceled

कोरोना मरीजों से मनमाना बिल वसूलने वाले अस्पतालों का रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन, बिलों की जांच पूरी, सीएम को आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट

कोरोना मरीजों से मनमाना बिल वसूलने वाले अस्पतालों का रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन, बिलों की जांच पूरी, सीएम को आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 7, 2021/2:54 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर मरीजों से मनमाना बिल वसूलने के मामले में प्रशासन ने सख्ती बरती है।

पढ़ें- 24 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, शादी समारोह पर भी लगाई पाबंदी, जानिए गहलोत सरकार ने किन सेवाओं में दी छूट

प्राइवेट अस्पतालों के बिलों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर रही कमेटी आज सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी।

पढ़ें- सीएम भूपेश की कल दो बड़ी बैठकें, रायपुर और दुर्…

भोपाल और इंदौर में इस तरह की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आईं हैं। अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी की जा रही है। शिकायत सामने आने के बाद तीन सीनियर आईएएस की कमेटी गठित की गई थी। 

पढ़ें- 18+ वैक्सीनेशन…आरोप प्रत्यारोप का अंधड़….सियासत छोड़कर दोनों पक्ष मिलकर इस पर काम क्यों नहीं …

जो इन बिलों की जांच कर अब रिपोर्ट तैयार कर चुकी है, और आज रिपोर्ट सीएम के सामने पेश किया जाएगा। सीएम निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकते हैं।