पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1813 नए मामले, 71 की मौत, देखिए राज्यवार आंकड़ा | Reported 1813 New Corona Positive case in Last 24 at Across india

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1813 नए मामले, 71 की मौत, देखिए राज्यवार आंकड़ा

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1813 नए मामले, 71 की मौत, देखिए राज्यवार आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 29, 2020/1:00 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन सं​क्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए सरकार लॉक डाउन 3.0 लागू करने पर विचार कर रही है। बता दें कि अभी पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी। पिछले एक दिन में देश में 1813 नए मामले आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31787 हो गई है।

Read More: जबलपुर में 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83 हुआ

वहीं बात देश में कुल स​क्रिय मामलों की करें तो अब कुल 22982 सक्रिय मामले हैं और अब तक 1008 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जबकि 7797 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।.

Read More: अगले 24 घंटे के बाद बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

देखिए राज्यवार आंकड़े