सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 6 अंक ऊपर | Share Market :

सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 6 अंक ऊपर

सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 6 अंक ऊपर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 26, 2018/11:33 am IST

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार आज लाल रंग में खुले और हरे निशान के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में कुछ सुधार हुआ लेकिन कुछ देर बाद फिर गिरावट देखी गई। मंगलवार को सेंसेक्स 19 अंक ऊपर 35490 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 6 अंक ऊपर चढ़कर 10769 पर बंद हुआ।

निफ्टी में आज टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.44% की गिरावट आई। जबकि रिलायंस के शेयर 2.63% तक गिरे। इनके अलावा जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट आई उनमें टाटा स्टील, सिपला और बजाज फाइनेंस शामिल रहे। जबकि आज ग्रासिम, हिंडाल्को, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल आया।

यह भी पढ़ें : जोगी की चहलकदमी बढ़ी, टेबल टेनिस खेलते आए नजर

दुनिया में ट्रेड वार की आशंकाओं के चलते और वैश्विक बाजार में तेज गिरावट के अलावा निवेशकों के सौदे घटाने से सेंसेक्स 132 अंक गिरा था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 132.26 अंक यानी 0.37% गिरकर 35,338.09 अंक पर पहुंचा। जबकि सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 219.25 अंक गिरकर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो शुरुआती दौर में 29.90 अंक यानी 0.27%  गिरकर 10,732.55 अंक पर रहा था। वहीं अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा और वहां गिरावट देखी गई। हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.92 प्रतिशत गिरा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.83 प्रतिशत गिरा।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers