मरवाही उपचुनाव में भाजपा को झटका, ​अमर अग्रवाल ने जिस सरपंच को दिलाई थी भाजपा की सदस्यता उसी ने थाम लिया कांग्रेस का दामन | Shock to BJP in Marwahi by-election, the sarpanch who gave Amar Agarwal the membership of the BJP,

मरवाही उपचुनाव में भाजपा को झटका, ​अमर अग्रवाल ने जिस सरपंच को दिलाई थी भाजपा की सदस्यता उसी ने थाम लिया कांग्रेस का दामन

मरवाही उपचुनाव में भाजपा को झटका, ​अमर अग्रवाल ने जिस सरपंच को दिलाई थी भाजपा की सदस्यता उसी ने थाम लिया कांग्रेस का दामन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : November 1, 2020/2:58 pm IST

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव को लेकर भाजपा को वोटिंग से मात्र एक दिन पहले फिर झटका लगा है, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरपंच गणेश पुशाम को भाजपा में शामिल करवाया था लेकिन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव के समक्ष आज गणेश पुशाम ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

ये भी पढ़ें:JCCJ विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा ने किया कांग्रेस का समर्थन, मरवाही की जनता से की कांग्र…

बता दें कि मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार का शोर थम गया है, यहां 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके पहले पहले भी आज जेसीसीजे के दो विधायकों ने कांग्रेस का ​समर्थन कर भाजपा को झटका दिया था, जबकि जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने भाजपा का समर्थन करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: JCCJ के दो विधायकों ने की मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बंद कमरे में मु…

मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक देवव्रत सिंह और विधायक प्रमोद शर्मा ने आज संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस की। इस दौरान देवव्रत सिंह ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के लिए अमित जोगी ने कोर कमेटी के किसी सदस्य से पूछकर निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हम मरवाही की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे।