Sovereign Gold bond: 4,612 रुपए में मिलेगा सोना, 1 मार्च से शुरू होगी सेल | Sovereign Gold bond: gold will be available for Rs 4,612, sale will start from March 1

Sovereign Gold bond: 4,612 रुपए में मिलेगा सोना, 1 मार्च से शुरू होगी सेल

Sovereign Gold bond: 4,612 रुपए में मिलेगा सोना, 1 मार्च से शुरू होगी सेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : February 27, 2021/9:50 am IST

Sovereign Gold bond : बांड का नया निर्गम मूल्य 4,662 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है, फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के मुताबिक Sovereign Gold bond 2020—21 की बिक्री 1-5 मार्च, 2021 के बीच की जाएगी, फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने आरबीआई के कहने पर ऑनलाइन खरीद करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है, ऐसे निवेशकों के लिए 1 ग्राम सोने का बांड 4,612 रुपये की दर पर जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सौगात, सरकार के इस फैसल…

ये Gold bond 8 साल के लिए जारी किए जाते हैं और 5 साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है, आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं। निवेशक न्यूनतमम 1 ग्राम और ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 किलो तक के लिए निवेश कर सकता है, हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए 4 किलो और ट्रस्ट आदि के लिए किसी 1 कारोबारी साल में ज्‍यादा से ज्‍यादा 20 किलो तक निवेश की इजाजत है।

ये भी पढ़ें: खिलौना बनाने वालों को पीएम मोदी की सलाह, प्लास्टिक की जगह पर्यावरण …

नवंबर 2015 में इस योजना की शुरुआत हुई थी, इससे फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाने और सोने की खरीद में इस्‍तेमाल होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है। घर में सोना खरीद कर रखने के बजाए अगर आप Sovereign गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी, 16.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 583.865 अरब …

Sovereign गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक कारोबारी साल में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है, वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।