स्विस मिलिट्री 56.5 करोड़ रुपये से हरियाणा में लगाएगी नई विनिर्माण इकाई |

स्विस मिलिट्री 56.5 करोड़ रुपये से हरियाणा में लगाएगी नई विनिर्माण इकाई

स्विस मिलिट्री 56.5 करोड़ रुपये से हरियाणा में लगाएगी नई विनिर्माण इकाई

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 08:01 PM IST, Published Date : May 3, 2024/8:01 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) बैग, बेल्ट, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी स्विस मिलिट्री हरियाणा में नई विनिर्माण इकाई लगाएगी। कंपनी की 56.5 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से लगने वाली यह इकाई भारत में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली पहली इकाई होगी।

स्विस मिलिट्री कन्ज्यूमर गुड्स लिमिटेड ने बयान में कहा कि उसकी योजना हरियाणा के फरीदाबाद में सामान और यात्रा खंड के लिए अपनी पहली पूर्ण स्वामित्व वाली विनिर्माण इकाई स्थापित करने की है।

बयान के अनुसार, प्रस्तावित संयंत्र लगभग 1.21 एकड़ में फैला है और इसमें निर्माण योग्य क्षेत्रफल 85,000 वर्ग फुट है। इसकी उत्पादन क्षमता सालाना 10 लाख इकाई होगी।

कंपनी ने कहा कि विनिर्माण इकाई को 56.50 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से आठ महीने के अंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्विस मिलिट्री कन्ज्यूमर गुड्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनुज साहनी ने कहा, “हमारी अपनी विनिर्माण क्षमताएं भारतीय बाजार में यात्रा खंड के आधुनिकीकरण के लिए स्विस मिलिट्री की प्रतिबद्धता और नए उत्पादों को बाजार में लाने की समयसीमा को कम करने में मदद करेंगी।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers