World Cup 2019: अफगानिस्तान की लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने 34 रन से जीता मैच | Sri lanka beat afganistan by 34 run in World cup 2019

World Cup 2019: अफगानिस्तान की लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने 34 रन से जीता मैच

World Cup 2019: अफगानिस्तान की लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने 34 रन से जीता मैच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 4, 2019/6:25 pm IST

इंग्लैंड: विश्वकप 2019 में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने मैच 35 रनों से जीत ली है। हालांकि बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए बाधित रहा, जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच का फैसला किया गया। इस आधार पर आधार पर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन जवाब में अफानिस्तान की टीम 153 रन पर सिमट गई।

Read More: सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की बधाई

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत शानदार रही, लेकिन 13.1 ओवर में टीम को कप्तान दिमुथे करुणारत्ने नजीबुल्लाह को अपना कैच थमा बैठे। दिमुथे करुणारत्ने 30 रन बनाकर चलते बने। पहले विकेट के लिए करुणारत्ने और परेरा के बीच 92 रनों साझेदारी की। कप्तान के पवेलियन लौटते ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों के हौसले पस्त पड़ गए और एक एक कर पूरी टीम महज 201 रन पर सिमट गई। 22वें ओवर में श्रीलंका को तीन झटके लगे। थिरिमानने 25, कुसल मेंडिस 2 और एंजेलो मैथ्यूज बीना रन बनाए ही वापस लौट गए। 22.6 ओवर में श्रीलंका को धनंजय डिसिल्वा के रूप में पांचवां झटका लगा। इसके बाद 25.4 ओवर में थिसारा परेरा रनआउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका को आठवां झटका इसुरु उदाना (10) के रूप में लगा। 32.2 ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा भी 81 गेंदों में 8 चौके की मदद से शानदार 78 रन की शानदार खेलकर आउट हो गए।

Read More: विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम भूपेश बघेल राजीव स्मृति वन में करेंगे वृक्षारोपण

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 7 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 7.5 ओवर में अफगानिस्तान को रहमत शाह (2) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके कुछ ही देर बाद हजरतुल्लाह जजई, थिसारा परेरा को अपना थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। हजरतुल्लाह जजई 25 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बटोरे। इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। 12.5 ओवर में हशमतुल्ला शाहिदी 4 बनाकर कैच आउट हो गए। इसके अगले ही ओवर में थिसारा परेरा ने मोहम्मद नबी (11) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ यहां अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। 24.5 ओवर में अफगानी कप्तान गुलबदीन नइब को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मलिंगा ने 30.4 ओवर में दावत जादरान (6) को क्लीन बोल्ड कर मैदान से वापस भेज दिया।

 
Flowers