इस पार्टी में शामिल हुए सनी देओल, गुरुदासपुर से मिल सकती है टिकट | Sunny Deol, who attended this party, can get tickets from Gurdaspur

इस पार्टी में शामिल हुए सनी देओल, गुरुदासपुर से मिल सकती है टिकट

इस पार्टी में शामिल हुए सनी देओल, गुरुदासपुर से मिल सकती है टिकट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 23, 2019/7:57 am IST

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सनी देओल मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलमंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में सनी देओल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में सनी ने बीजेपी की सदस्यता ली है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Sunny Deol after joining BJP: The way my Papa worked with and supported Atal ji, I am here today to work with and support Modi ji. My work will do the talking. <a href=”https://t.co/JyAKFcG4Rn”>pic.twitter.com/JyAKFcG4Rn</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1120578707930873857?ref_src=twsrc%5Etfw”>23 April 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील

इस दौरान सनी देओल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने आया हूं, फिल्म स्टार ने कहा है कि मेरी ऐसी इच्छा है कि, वे अगले 5 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहें। इसके साथ कहा है कि, पीएम मोदी ने देश के लिए कई अच्छे काम किए हैं। सनी देओल ने ये भी कहा कि, देश की यूथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोगों की जरूरत हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने किया मतदान, लोकतंत्र का पर्व मनाने की 

लिहाजा अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि, सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले गुरुदासपुर से पूर्व में फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना भी भाजपा से सांसद रह चुके हैं। वहीं सनी देओल ने कहा है कि मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह भी जो भी कर सकता हूं, जरूर करूंगा।

 

 
Flowers