जल्द साझा किया जाएगा Swiss Bank में खाताधारक भारतीयों का नाम, 11 को नोटिस | Swiss bank issued notice to 11 Indian account holders

जल्द साझा किया जाएगा Swiss Bank में खाताधारक भारतीयों का नाम, 11 को नोटिस

जल्द साझा किया जाएगा Swiss Bank में खाताधारक भारतीयों का नाम, 11 को नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 26, 2019/5:48 pm IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कालाधन वापस लाने की कवायद अब रंग लाते हुए दिखाई दे रही है। स्विट्जरलैंड ने उसके बैंकों में खाता रखने वाले भारतीयों के संबंध में सूचनाएं साझा करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पिछले सप्ताह स्विस बैंक ने 25 भारतीय खाता धारकों को नोटिस जारी किया है। मार्च से लेकर अब तक कम से कम 11 भारतीय अकाउंट होल्डर्स को नोटिस जारी कर स्विस अधिकारियों ने भारत के साथ उनकी जानकारी शेयर करने से जुड़ी आपत्ति मांगी है। नोटिस में स्विट्जरलैंड ने भारतीय क्लायंट्स को इंफर्मेशन शेयरिंग के खिलाफ अपील का आखिरी मौका दिया है। बता दें कि स्विस बैंक ने भारतीय खाताधारकों की सूचनाओं को साझा करने को लेकर भारत सरकार सहित अन्य कई देशों की सरकार के साथ समझौता किया है।

Read More: किसी ने बेटे को दिया PM का नाम, तो युवक ने चाकू से गोदकर सीने पर लिखा मोदी, जानिए लोगों के कारनामे

स्विस बैंक ने खाताधाराकों के नाम पूरा नहीं बताकर शुरुआती कुछ अक्षर और जन्म तिथि बताएं हैं। इसके अलावा साझा की गई जानकारी में खाताधारकों की राष्ट्रीयता का भी जिक्र किया गया है। हालांकि बैंक ने दो भारतीयों का पूरा नाम और जन्म तिथि जारी किया है, जिनमेमई 1949 में पैदा हुए कृष्ण भगवान रामचंद और सितंबर 1972 में पैदा हुए कल्पेश हर्षद किनारीवाला शामिल हैं। दोनों के बारे में बैंक ने अन्य कोई जानकारी और साझा नहीं किया है।

प्रचंड जीत के बाद पहली बार गृह प्रदेश पहुंचे नरेंद्र मोदी, मां के पांव छूकर लिया आशीर्वाद

इन खाताधारकों की जन्म तिथि और शुरुआती नाम किया साझा
24 नवंबर 1944 को पैदा हुए एएसबीके
9 जुलाई 1944 को पैदा हुए एबीकेआई
2 नवंबर 1983 को पैदा हुई श्रीमती पीएएस
22 नवंबर 1973 को पैदा हुई श्रीमती आरएएस
27 नवंबर 1944 को पैदा हुए एपीएस
14 अगस्त 1949 को पैदा हुई श्रीमती एडीएस
20 मई 1935 को पैदा हुए एमएलए
21 फरवरी 1968 को पैदा हुए एनएमए
27 जून 1973 को पैदा हुए एमएमए शामिल हैं

 
Flowers