टीम इंडिया के कोच रविशास्त्री को भा गया लॉकडाउन, कहा- ये आराम बुरा नहीं | Team India's coach Ravi Shastri was locked in Said- this rest is not bad

टीम इंडिया के कोच रविशास्त्री को भा गया लॉकडाउन, कहा- ये आराम बुरा नहीं

टीम इंडिया के कोच रविशास्त्री को भा गया लॉकडाउन, कहा- ये आराम बुरा नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : March 28, 2020/8:18 am IST

खेल:  कोरोना वायरस के चलते खेल गतिविधियां ठप्प हैं। विश्वभर की खेल स्पर्धाएं बंद हैं। कोरोना वायरसकी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपने- अपने घरों में हैं। इस बीच टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि यह आराम भारतीय टीम के लिए अच्छा है। कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘कोरोना के कारण लॉकडाउन में घर पर समय बिताना कठिन है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह स्वागत योग्य है.’ गौरतलब है कि इस समय देश 21 दिनों के लॉकडाउन से गुजर रहा है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: इंडिया टीम के ‘गब्बर’ अपनी बीवी से परेशान, धोने पड़ रह…

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पिछले साल मई में विश्व कप के लिए रवाना होने के बाद से घर पर मुश्किल से 10-11 दिन ही बिताए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अन्य खेलों की तरह क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है। कोरोना ने इस साल के खेल कैलेंडर को बिगाड़ दिया है। हालांकि शास्त्री ने कहा कि कहा, ‘यह आराम बुरा नहीं है, क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के अंत में खिलाड़ियों की मानसिक थकान, शारीरिक फिटनेस और चोटों को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.’ शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन और नासिर हुसैन के समक्ष अपनी राय रखी।

ये भी पढ़ें- पिता के हाथों पिटने से बाल-बाल बचे युजवेंद्र चहल, वायरल हुआ ये वीडि…

रवि शास्त्री ने कहा, ‘खिलाड़ी समय का उपयोग खुद को फिर से सक्रिय करने के लिए कर सकते हैं, खासकर न्यूजीलैंड दौरे के बाद जहां भारत ने पांच टी 20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले, उन्होंने कहा, ‘पिछले दस महीनों में हमने लगातार क्रिकेट खेला है.’

कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘मेरे जैसे लोग और कुछ सपोर्ट स्टाफ पिछले साल 23 मई को विश्व कप के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे, तब से हमने 10 या 11 दिन ही घर पर बिताए होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों प्रारूपों में मैदान पर उतरे। आप सोच सकते हैं कि उनकी क्या हालत होगी.’

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के कारण क्रिकेट टीम को मिला लंबा आराम, खिलाड़ियों के…

कोच रवि शास्त्री ने ये भी कहा, ‘खासकर टी-20 खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से खुद को जोड़ना और उसके साथ होने वाली सभी यात्राएं, इन पर गौर करिए, क्योंकि हमने काफी यात्रा की। विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की यात्रा की, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंबी घरेलू सीरीज खेली, जिसके बाद न्यूजीलैंड का पूरा दौरा किया।