भाजपा-जेसीसीजे गठजोड़ से साफ हो गया कि 'जोगी कांग्रेस' बीजेपी की 'बी' टीम है- मोहन मरकाम | The BJP-JCCJ alliance made it clear that 'Jogi Congress' is the 'B' team of BJP- Mohan Markam

भाजपा-जेसीसीजे गठजोड़ से साफ हो गया कि ‘जोगी कांग्रेस’ बीजेपी की ‘बी’ टीम है- मोहन मरकाम

भाजपा-जेसीसीजे गठजोड़ से साफ हो गया कि 'जोगी कांग्रेस' बीजेपी की 'बी' टीम है- मोहन मरकाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : October 31, 2020/6:41 am IST

मरवाही, छत्तीसगढ़। मरवाही उपचुनाव से पहले भाजपा को जेसीसीजे के समर्थन के ऐलान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने निशाना साधा है। 

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, एकता की दिलाई शपथ

भाजपा-JCCJ के गठजोड़ पर मरकाम का कहना है कि इस सियासी घटनाक्रम से स्पष्ट हो गया कि जोगी कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है।
2003 के बाद से जोगी भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे थे। 

पढ़ें- मरवाही चुनाव में JCCJ ने दिया बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन,अमित जोगी ..

मरकाम का दावा है कि मरवाही में भाजपा और जोगी कांग्रेस का गठजोड़ फेल होगा। जोगी ने मरवाही के लिए कुछ भी नहीं किया है।

पढ़ें- 200 से ज्यादा जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रे…

मरवाही के नाम पर जोगी ने केवल रायपुर और दिल्ली की राजनीति की है। 15 साल डॉ रमन और बीजेपी ने मरवाही की अनदेखी की है। जनता इन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी।