सबसे सख्त लॉकडाउन, बिना वजह घर से निकलने वालों की गाड़ी होगी जब्त, पूरे शहर में की जाएगी बेरिकेटिंग.. आदेश जारी | The most stringent lockdown

सबसे सख्त लॉकडाउन, बिना वजह घर से निकलने वालों की गाड़ी होगी जब्त, पूरे शहर में की जाएगी बेरिकेटिंग.. आदेश जारी

सबसे सख्त लॉकडाउन, बिना वजह घर से निकलने वालों की गाड़ी होगी जब्त, पूरे शहर में की जाएगी बेरिकेटिंग.. आदेश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 19, 2020/10:00 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार और सख्त होगा लॉकडाउन।
हालांकि इसमें मेडिकल इमरजेंसी को ही छूट दी जाएगी। बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों की गाड़ी जब्त की जाएगी। पूरे शहर में बेरिकेटिंग की जाएगी। 

पढ़ें- शहर के SBI सहित कई बैंक सप्ताह भर से बंद, पैसा निकालने लोगों को हो रहीे परेशानी

पेट्रोल पंप पर शासकीय एवं इमरजेंसी वाहनों को ही पेट्रोल दी जाएगी। बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा- ‘स्वराज और राष्ट्रवाद का सीधा स…

अंतरजिला आने जाने पर ई-पास लगेगा। बाहर से आने वाले लोगों के लिए पुलिस/आरटीओ/प्रशासन मदद करेगा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर
एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

पढ़ें- पहली तिमाही में 101.3 लाख करोड़ रुपए हुई सरकारी देन…

रायपुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद अब यहां 21 सितम्बर रात 9 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा और 28 सितंबर की रात तक जारी रहेगा। कलेक्टोरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में आज यह सख्त फैसला लिया गया है।

CamScanner 09-19-2020 15.01.34 by Anil Shukla on Scribd