तत्काल टिकिट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने ये हैं नए नियम, रेलमंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी...पढिए | These are the new rules to prevent fraud in ticket booking immediately, the Railway Minister gave information in the Lok Sabha ... Read

तत्काल टिकिट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने ये हैं नए नियम, रेलमंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी…पढिए

तत्काल टिकिट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने ये हैं नए नियम, रेलमंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी...पढिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 7, 2020/2:23 pm IST

नई​ दिल्ली। ट्रेन टिकट बुक करने में फर्जीवाड़ें को खत्म करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं, हर ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास और ए​क्जीक्युटिव क्लास को छोड़कर तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता है। इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जवाब ​दिया है।

ये भी पढ़ें: YES बैंक को संकट से निकालने SBI का ये है प्लान, चेयरमैन रजनीश ने कहा- खाताधार…

बता दें कि हाल ही में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने 60 एजेंट्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध सॉफ्टवेयर्स को लेकर कार्रवाई की है। इन सॉफ्टवेयर्स की मदद से एजेंट्स टिकट ब्लॉक कर लेते थे, इसके लिए’ANMS’, ‘MAC’ और ‘Jaguar’ जैसे अवैध सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया जाता था। इन सॉफ्टवेयर्स की मदद से कैप्चा, बुकिंग कैप्चा और बैंक ओटीपी की प्रक्रिया को बाइपास कर लिया जाता था।

ये भी पढ़ें: जब रोने लगे पीएम मोदी, महिला ने कहा ‘मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा, ल…

तत्काल टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने जो नियम बनाए हैं वे इस प्रकार हैं

1. सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक एक यूजर केवल 2 दो तत्काल टिकट ही बुक कर सकता है।

2. तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में रैंडम सिक्यो​रिटी सवाल पूछे जाएंगे।

3. रिटेल सर्विस प्रोवाइडर्स यानी एजेंट्स के एक दिन में एक ट्रेन में एक ही टिकट बुक कर सकते हैं।

4. एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ही IRCTC यूजर आईडी बनाई जा सकती है।

5. 1 महीने में एक व्यक्ति कुल 6 रेलवे टिकट ही बुक कर सकता है। अगर कोई यूजर अपने IRCTC आईडी को आधार से लिंक करता है तो उनके लिए यह लिमिट 12 टिकटों की होगी। इसके लिए एक शर्त यह भी है कि पैसेंजर्स में से किसी एक व्यक्ति के पास आधार होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए CM उद्धव ने किया 1 करोड़ देने का ऐलान, कहा…

6. एक लॉगिन सेशन में एक ही टिकट बु​क किया जा सकता है, यह प्रतिबंध सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक के लिए होगा।

7. यूजर्स से 3 बार कैप्चा पूछा जाएगा, सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने पर, फिर लॉगिन करने पर और ​तीसरी बार बुकिंग पेज पर ताकि सॉफ्टवेयर ये पता कर सके कि कोई फ्रॉड तो नहीं किया जा रहा।

8. यूजर्स द्वारा टिकट बुक करने के लिए मिनिमम टाइम पर भी रेलवे की नजर है।

9. एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले 15 मिनट में IRCTC ने एजेंट्स पर प्रति​बंध लगाया है।

 
Flowers