कंप्यूटर बाबा की दीवाली इस बार जेल में ही मनेगी, जमानत याचिका फिर खारिज | This time Diwali of Computer Baba will be held in jail, bail plea rejected again

कंप्यूटर बाबा की दीवाली इस बार जेल में ही मनेगी, जमानत याचिका फिर खारिज

कंप्यूटर बाबा की दीवाली इस बार जेल में ही मनेगी, जमानत याचिका फिर खारिज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 12, 2020/7:13 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। सेंट्रल जेल में बंद कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एसडीएम ने बाबा की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।

पढ़ें- 1 माह में पूरी हो सांसदों,विधायकों के खिलाफ लंबित प्रकरणों की सुनवा..

इस बार कंप्यूटर बाबा की दीवाली जेल में ही मनने वाली है। सक्षम जमानत राशि 5 लाख रुपए जमा नहीं करने के कारण बाबा की याचिका रद्द कर दी गई है।

पढ़ें- घर के बाहर पिता के साथ सो रही 7 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

बता दें आश्रम ढहाए जाने के दौरान बाबा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कंप्यूटर बाबा को छोड़ उनके सभी साथियों को जमानत मिल गई है।