तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शराब भट्टी से 3 लाख रूपए की चोरी सहित एक व्यवसायी के यहां की थी चोरी | Three vicious thieves arrested, theft of Rs 3 lakh from liquor furnace including theft of a businessman

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शराब भट्टी से 3 लाख रूपए की चोरी सहित एक व्यवसायी के यहां की थी चोरी

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शराब भट्टी से 3 लाख रूपए की चोरी सहित एक व्यवसायी के यहां की थी चोरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : August 17, 2019/11:03 am IST

भाटापारा। ग्रामीण थाना अंतर्गत अर्जुनी शराब दुकान में 4 अगस्त को हुए तीन लाख की चोरी व इससे पहले भाटापारा के प्रतिष्ठित व्यवसायी के यहां हुए लगभग 1 लाख की चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देशी शराब दुकान अर्जुनी में शराब बिक्री रकम तीन लाख रुपये को बैंक की छुटटी होने से जमा नहीं हो सके थे जिन्हे लाकर में रख गया था। घटना के दिन शराब दुकान के अंदर घुसकर ताला तोडकर शराब बिक्री की रकम 3 लाख 04 हजार 230 रूपये को चोरी कर ले गए थे।

read more : कांग्रेस में अयोग्य करार दिए गए नेता ने खरीदी 11 करोड़ की रोल्स रॉयस, सबसे महंगी कार खरीदने वाले भारतीय नेता बने.. देखिए

पुलिस ने सी.सी.टी.व्ही. फूटेज व संदेह के आधार पर आरोपी शेखर टण्डन मारो को पकड़कर पूछताछ किया,जिसने बताया कि वह शराब भट्टी के आसपास रेकी कर अंग्रेजी शराब भट्टी के सेल्समेन दिनेश ध्रुव से भटटी में रखे पैसे के संबंध में जानकारी ली तथा अपने ममेरे भाई प्रकाश जांगडे के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी किये गए रुपये में से नगदी रकम 1,13000 सहित ओप्पो मोबाईल व चोरी में उपयोग की गई पल्सर को जप्त किया। बाकी रकम को आरोपियों ने बिलासपुर-रायपुर में खर्च कर दिया।

read more : रिकॉर्ड समय में दौड़ेने वाले इस खिलाड़ी ने की खेल मंत्री से मुलाकात, देश के लिए खेलकर मेडल जीतने की इच्छा जताई

साथ ही इन चोरों के द्वारा पहले भी भाटापारा में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमे भी इनके द्वारा लाखों का माल सूने घर से साफ कर दिया गया था। दोनों चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/2WiDcp34qoc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers