सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण, चुनाव को लेकर दिए जाएंगे आवश्यक निर्देश | Two-Day Training of Assistant Returning Officers,Necessary instructions will be given to the election

सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण, चुनाव को लेकर दिए जाएंगे आवश्यक निर्देश

सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण, चुनाव को लेकर दिए जाएंगे आवश्यक निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : March 15, 2019/4:43 am IST

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के बीच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नव पदस्थ सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दो दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स आज रायपुर में शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत इन दो दिनों में अधिकारियों को सुगम, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए आवश्यक जानकारियां दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:दिव्यांगजन अब आसानी से करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग, ‘मतदान केंद्रों में किए जाएंगे बेहतर 

इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी के जिम्मे, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, आदर्श आचरण संहिता समेत कई विषयों पर जानकारी दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। इन दो दिनों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:जिले में शहरी मतदाता मतदान के प्रति जागरूक नहीं !, गांवों में होती है शहर से ज्यादा 

पहले दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी, प्रत्याशी के नामांकन, उनकी योग्यता और अयोग्यता, नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन पत्रों की वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय निगरानी, समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी। और दूसरे दिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और व्हीव्हीपेट का उपयोग, मतदान दल एवं दिव्यांग मतदाता की सहूलियतों, और सूचना प्रौद्योगिकी प्रयासों जैसे सुविधा, सुगम, समाधान के साथ मतगणना एप्लिकेशन पर जानकारी दी जाएगी।