आंधी-तूफान और बारिश के बाद लोरमी समेत 160 गांव में ब्लैक-आउट | Watch Blackout In Lormi Area :

आंधी-तूफान और बारिश के बाद लोरमी समेत 160 गांव में ब्लैक-आउट

आंधी-तूफान और बारिश के बाद लोरमी समेत 160 गांव में ब्लैक-आउट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 14, 2018/3:16 pm IST

लोरमी। इलाके में आज एक बार फिर मौसम ने करवट ली। दोपहर में अचानक आंधी तूफान शुरु होनें के बाद शाम होते-होते बारिश शुरु हो गई। बारिश के दौरान काफी मात्रा में ओले भी गिरेबारिश के कारण इलाके का तापमान सामान्य हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली लेकिन आंधी तूफान के चलते लोरमी नगर सहित 160 से अधिक गांव में ब्लैकआउट के हालात बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नए सिरे से लिंक अफसर तय, अमन सिंह होंगे टोप्पो के लिंक अफसर

 

बता दें कि लोरमी इलाके में लोग कड़ी धूप से बेहद परेशान थे। वहीं आंधी-तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़ गिर गए। इससे यातायात प्रभावित हुआ। वहीं बिजली के तार औऱ खंबों के गिरने से बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। लोरमी नगर सहित लगभग 160 से अधिक गांवों में अंधेरा पसरा है। इन गांवों में पूरी तरह से ब्लैक आउट की स्थित बनी हुई है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers