द बैक बैंचर कैफे में महिला एवं बाल विकास विभाग की दबिश, हुक्का पीते पकड़ाए 11 नाबालिग | Women and Child Development Department raid at The Back Bancher Cafe caught 11 minor to smoke hookah

द बैक बैंचर कैफे में महिला एवं बाल विकास विभाग की दबिश, हुक्का पीते पकड़ाए 11 नाबालिग

द बैक बैंचर कैफे में महिला एवं बाल विकास विभाग की दबिश, हुक्का पीते पकड़ाए 11 नाबालिग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : July 12, 2020/6:06 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी हुक्का बार का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां चोरी छिपे हुक्का बार चलाया जा रहा है। आज भी महिला बाल विकास की टीम ने एक कैफे में दबिश देकर हुक्का पीते 11 नाबालिगों को पकड़ा है। मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है, आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More: अंबिकापुर में 14 और 15 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, बंद रहेंगी फल, सब्जी, किराना सहित सभी दुकानें

मिली जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास विभाग की टास्क फोर्स लगातार शहर के होटलों और कैफे में दबिश देकर जांच कर रही है कि कहीं नाबालिगों को काम तो नहीं करवाया जा रहा है और हुक्का बार तो नहीं चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टास्का फोर्स ने रविवार को शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट के पास स्थित द बैक बैंचर कैफे में दबिश दी। इस दौरान 11 नाबालिगों को हुक्का पीते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि यहां टास्क फोर्स ने कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है।

Read More: बॉलीवुड को फिर लगा झटका, अभिनेत्री दिव्या चौकसे का निधन, ट्वीट कर मांगी थी मदद