लोकसभा चुनाव : मप्र में आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये प्रचार समाप्त, 74 उम्मीदवार मैदान में |

लोकसभा चुनाव : मप्र में आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये प्रचार समाप्त, 74 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव : मप्र में आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये प्रचार समाप्त, 74 उम्मीदवार मैदान में

:   Modified Date:  May 11, 2024 / 08:30 PM IST, Published Date : May 11, 2024/8:30 pm IST

भोपाल, 11 मई (भाषा) मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच संविधान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले।

आम चुनाव के पहले तीन चरणों में मप्र की 29 सीटों में से 21 पर मतदान समाप्त हो चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि शेष आठ सीटों पर अब कांग्रेस एवं भाजपा समेत 74 उम्मीदवार मैदान में हैं । देश में आम चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर 13 मई को मतदान होगा जहां 1.62 करोड़ मतदाता, मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच होगा, जिसके लिए 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया और भगवा पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद वहां उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) का विकल्प अप्रत्याशित रूप से उस समय सुर्खियों में आ गया जब कांग्रेस ने मतदाताओं से नोटा बटन दबाने का आग्रह किया।

भाजपा के शंकर लालवानी के लिए इस बार एकतरफा मुकाबले का मंच तैयार है वह पिछली बार इंदौर से लगभग 5.4 लाख वोटों से जीते थे।

चौथे चरण में राज्य के मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 15 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्रों में फैले आठ निर्वाचन क्षेत्रों को भाजपा का गढ़ माना जाता है।

इससे पहले, मप्र की 21 सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान हुआ था। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

भाषा दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)