प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में रोड शो किया |

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में रोड शो किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में रोड शो किया

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 09:32 PM IST, Published Date : April 24, 2024/9:32 pm IST

(तस्वीर के साथ)

भोपाल, 24 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को भोपाल में एक किलोमीटर लंबे रोड शो का नेतृत्व किया और रास्ते में उत्साही समर्थकों का अभिवादन किया।

फूलों से सजे रथ की तरह बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े होकर मोदी ने भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ थाम रखा था। इस दौरान, कई लोगों ने ‘‘अबकी बार 400 पार’’ की तख्तियां दिखाईं।

रोड शो मालवीय नगर तिराहा से शुरू होकर मेजर नानके पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और भोपाल से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा प्रधानमंत्री के साथ वाहन पर थे।

मोदी के स्वागत के लिए विभिन्न सामाजिक समूहों द्वारा रोड शो के मार्ग पर अलग-अलग मंच बनाए गए थे।

रोड शो के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये।

भोपाल लोकसभा क्षेत्र में विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, मुरैना, ग्वालियर और भिंड (एससी) निर्वाचन क्षेत्रों के साथ सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

भाषा दिमो शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)