आउटफील्ड गीली होने के कारण तीसरे वनडे में देरी |

आउटफील्ड गीली होने के कारण तीसरे वनडे में देरी

आउटफील्ड गीली होने के कारण तीसरे वनडे में देरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 11, 2022/1:22 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच आउटफील्ड गीली होने के कारण देर से शुरू होगा।

पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही थी हालांकि अभी धूप खिली हुई है।

अंपायर स्थानीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे और अगर वह उसे खेल के लिए उपयुक्त पाते हैं तो इसके 15 मिनट बाद टॉस होगा जबकि मैच दो बजे से खेला जाएगा।

तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers