आरोन ने हीरो मोटोकोर्प को अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज से पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में जीत दिलायी |

आरोन ने हीरो मोटोकोर्प को अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज से पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में जीत दिलायी

आरोन ने हीरो मोटोकोर्प को अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज से पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में जीत दिलायी

:   Modified Date:  March 2, 2024 / 08:26 PM IST, Published Date : March 2, 2024/8:26 pm IST

अबुधाबी, दो मार्च (भाषा) रैली ग्रां प्री क्लास राइडर आरोन मारे के शानदार प्रदर्शन से हीरो मोटोकोर्प ने 33वीं अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज में जीत हासिल की जो टीम की विश्व चैम्पियनशिप रेस में पहली जीत है।

टीम जनवरी में डकार रैली में ऐतिहासिक पोडियम स्थान हासिल करने में सफल रही थी।

आरोन ने छह दिन की इस डेजर्ट रैली में शानदार प्रदर्शन दिखाया और हीरो मोटोस्पोर्ट्स के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया।

सेबेस्टियन बुहलर की जगह स्थानापन्न के तौर पर उतरे आरोन ने दो चरण में जीत हासिल की और लगातार चार दिन तक रेस में बढ़त कायम करते हुए जीत दर्ज की।

हीरो मोटोस्पोर्ट्स अब एफआईएम विश्व रैली रेड चैम्पियनशिप (डब्ल्यू2आरसी) 2024 में ‘मैनुफैक्चरर्स’ तालिका में शीर्ष पर है।

ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय ‘मैनुफैक्चरर’ वैश्विक मंच में इस स्तर तक पहुंचा हो।

टीम के दूसरे फैक्ट्री राइडर रॉस ब्रांच पोडियम से बाहर चौथे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)