एआईएफएफ की लीग समिति ने आईडब्ल्यूएल टीमों के लिए बोली मंगाने की सिफारिश की |

एआईएफएफ की लीग समिति ने आईडब्ल्यूएल टीमों के लिए बोली मंगाने की सिफारिश की

एआईएफएफ की लीग समिति ने आईडब्ल्यूएल टीमों के लिए बोली मंगाने की सिफारिश की

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 07:15 PM IST, Published Date : May 28, 2024/7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की लीग समिति ने मंगलवार को सिफारिश की कि इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) में टीम बनाने के लिए इच्छुक पार्टियों से बोलियां आमंत्रित की जाए और लीग का आयोजन 10 टीमों के साथ हो।

  यह कदम फीफा और एएफसी की लीग के 90 मैचों का कोटा पूरा करने की सिफारिश के अनुरूप है।

समिति ने दिन के अपने पहले आदेश में विभिन्न लीगों  (आई-लीग, आई-लीग 2, आई-लीग 3, आईडब्ल्यूएल, आईडब्ल्यूएल 2, फुटसाल क्लब चैम्पियनशिप, यूथ लीग और सुपर कप) की प्रवेश शुल्क में संशोधन पर चर्चा की।

समिति ने युवा लीगों में उम्र संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।

समिति की बैठक में  उम्र संबंधी धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के प्रस्ताव के साथ कहा गया, ‘‘ किसी टीम में अगर तीन या उससे ज्यादा अधिक उम्र के खिलाड़ी पाए जाते हैं तो संबंधित मैच/मैचों के परिणाम/परिणाम रद्द कर दिए जाएंगे। ऐसी टीम टूर्नामेंट से अयोग्य हो जाएगी। इसी तरह अगर आयु सीमा से ऊपर के दो खिलाड़ी है तो प्रतिद्वंद्वी टीम को 3-0 के अंतर से विजेता घोषित किया जायेगा। अगर प्रतिद्वंद्वी टीम की जीत का अंतर इससे बड़ा हो तो यही नतीजा बरकरार रहेगा।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)