एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी : बृजेश, सागर और सुमित के पदक पक्के |

एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी : बृजेश, सागर और सुमित के पदक पक्के

एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी : बृजेश, सागर और सुमित के पदक पक्के

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : April 29, 2024/6:20 pm IST

अस्ताना (कजाखस्तान), 29 अप्रैल ( भाषा ) भारत के बृजेश तामता, सागर जाखड़ और सुमित ने एशियाई अंडर 22 और युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्के कर लिये ।

बृजेश ( 48 किलो ) ने उजबेकिस्तान के साबिरोव सैफिद्दीन को हराया । दोनों मुक्केबाजों ने एक एक दौर जीता लेकिन तीसरे दौर में भारतीय मुक्केबाज ने 4 . 3 से जीत दर्ज की ।

सागर ( 60 किलो ) और सुमित (67 किलो ) ने क्रमश: थाईलैंड के कलासीरम टी और कोरिया के होंग सियो जिन को 5 . 0 से हराया । जितेश को 54 किलोवर्ग में कजाखस्तान के टी नूरासिल ने 5 . 0 से मात दी ।

भारत के अब युवा वर्ग में आठ पदक पक्के हो गए हैं चूंकि पांच महिला मुक्केबाज अन्नु ( 48 किलो ), पार्थवी ग्रेवाल (66 किलो ), निकिता चंद ( 60 किलो ), खुशी पूनिया ( 81 किलो ) और निर्झरा बाना ( प्लस 81 किलो ) सेमीफाइनल से अपने अभियान का आगाज करेंगी ।

पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति ( 54 किलो ) कल उजबेकिस्तान की उक्तामोवा निगिना से खेलेगी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने इस टूर्नामेंट में 50 सदस्यीय टीम भेजी है । इसमें 24 देशों के 390 से अधिक मुक्केबाज 25 भारवर्गों में भाग ले रहे हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers