एटलेटिको ने लगातार दसवें वर्ष चैंपियन्स लीग में जगह बनायी |

एटलेटिको ने लगातार दसवें वर्ष चैंपियन्स लीग में जगह बनायी

एटलेटिको ने लगातार दसवें वर्ष चैंपियन्स लीग में जगह बनायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 12, 2022/10:33 am IST

मैड्रिड, 12 मई (एपी) एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एल्ची को 2-0 से हराकर लगातार 10वें सत्र में प्रतिष्ठित चैंपियन्स लीग में जगह बनायी।

इस जीत से एटलेटिको की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसका अब सेविला से एक अंक अधिक हो गया है। सेविला इससे पहले मालोर्का के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर यूरोप की सबसे बड़ी क्लब प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की करने से चूक गया था।

मैथियास चुन्हा और रोड्रिगो डि पॉल के गोल से एटलेटिको ने पांचवें स्थान की टीम रीयाल बेटिस पर छह अंक की बढ़त बना ली है। अब केवल दो दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं। बेटिस को इससे पहले एटलेटिको से हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए वह अब इस टीम से आगे नहीं निकल सकता है।

यूरोप में राष्ट्रीय लीग में चोटी पर रहने वाली चार टीम चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं। ला लिगा से रीयाल मैड्रिड और बार्सिलोना पहले ही चैंपियन्स लीग में जगह बना चुके हैं।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)