बेंगलुरू, 22 जुलाई (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने 2022-23 सत्र से पहले शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई सेंटर बैक एलेक्सांद्र जोवानोविच से एक साल का करार करने की घोषणा की।
जोवानोविच छह अलग देशों में क्लबों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह बेंगलुरू एफसी से जुड़ने वाले सातवें खिलाड़ी हैं और वह टीम में एशियाई विदेशी खिलाड़ी के तौर पर एएफसी मानदंड भी पूरा करते हैं।
सिडनी में जन्में 32 साल के जोवानोविच ने अपना करियर एपिया लेचार्ड से शुरू किया था और 2006 में पहला पेशेवर अनुबंध परामाटा ईगल्स से किया था।
उन्होंने करार की औपचारिकता पूरी करने के बाद कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू एफसी का प्रतिनिधित्व करने से काफी रोमांचित हूं और क्लब के खिलाड़ियों, स्टाफ और सहयोगी अधिकारियों से मिलने के लिये बेताब हूं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल भारत शाहबाज
4 hours ago