चेन्नइयिन एफसी ने मिडफील्डर जितेश्वर सिंह का करार बढाया |

चेन्नइयिन एफसी ने मिडफील्डर जितेश्वर सिंह का करार बढाया

चेन्नइयिन एफसी ने मिडफील्डर जितेश्वर सिंह का करार बढाया

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 02:41 PM IST, Published Date : May 19, 2024/2:41 pm IST

चेन्नई, 19 मई ( भाषा ) पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडफील्डर युमखाइबाम जितेश्वर सिंह का करार 2025 तक बढाने का फैसला किया ।

मणिपुर के इस मिडफील्डर ने 2022 में चेन्नइयिन एफसी के लिये पदार्पण किया था । वह टीम के लिये 44 मैच खेल चुके हैं ।

टीम के मुख्य कोच ओवेन कॉयल ने कहा ,‘‘ जीतू कहीं नहीं जा रहा है । वह अगले सत्र में भी हमारे साथ होगा ।’’

जितेश्वर पिछले साल एएफसी अंडर 23 एशियाई कप खेलने वाले भारतीय टीम का भी हिस्सा थे ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers