गत चैम्पियन मोमोटा विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटे |

गत चैम्पियन मोमोटा विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटे

गत चैम्पियन मोमोटा विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 8, 2021/4:48 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दो बार के गत चैम्पियन जापान के केंटो मोमोटा ने पीठ की चोट से समय पर नहीं उबरने के कारण रविवार से शुरू होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया।

खेल की विश्व संचालन संस्था (बीडब्ल्यूएफ) ने एक बयान में कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ इस खबर की पुष्टि कर सकता है कि दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और पुरूष एकल गत चैम्पियन केंटो मोमोटा ने चोट की वजह से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। ’’

बयान में कहा गया, ‘‘मोमोटा पीठ की चोट के कारण पिछले हफ्ते के एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2021 से भी हट गये थे और जापान लौट चुके हैं। ’’

सत्ताईस वर्षीय मोमोटा ने ट्रेनिंग के दौरान लगी पीठ की चोट के कारण इंडोनेशिया के बाली में विश्व टूर फाइनल्स में ग्रुप ए के शुरूआती मैच में भारत के लक्ष्य सेन के खिलाफ मैच से हटने का फैसला किया था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers