दीक्षा डागर संयुक्त 20वें स्थान पर रहीं |

दीक्षा डागर संयुक्त 20वें स्थान पर रहीं

दीक्षा डागर संयुक्त 20वें स्थान पर रहीं

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 09:25 PM IST, Published Date : May 25, 2024/9:25 pm IST

इवियन लेस बेंस (फ्रांस), 25 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने जबरा लेडीज ओपन ने अंतिम दौर में इवन पार 71 का काड खेलकर सुनिश्चित किया कि वह शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल रहें।

दीक्षा ने पहले होल में बोगी की और आठवें में बर्डी लगायी। 10वें और 14वें होल में बोगी कर दो ओवर तक पहुंच गये। लेकिन 17वें और 18वें होल में दो बर्डी से इवन पार 71 का स्कोर बनाने में सफल रहीं।

दीक्षा ने पहले दौर में एक ओवर 72 स्कोर किया था और दूसरे दौर में अभी तक दो ओवर स्कोर रहा ।

सुबह कट पांच ओवर का रहा और स्नेहा सिंह एक शॉट से इसे हासिल करने से चूक गयीं।

त्वेसा मलिक, अमनदीप द्राल, प्रणवी उर्स और वाणी कपूर भी कट में जगह नहीं बना सकीं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)