पेरिस, 27 जनवरी (एपी) फार्मूला वन ने गुरूवार को सिंगापुर ग्रां प्री के साथ सात साल का अनुबंध बढ़ाने के लिये हस्ताक्षर किये।
फार्मूला वन ने एक बयान में कहा कि मरीना बे स्ट्रीट सर्किट पर 2028 तक रेसिंग जारी रखने के लिये सिंगापुर ग्रां प्री और सिंगापुर के पर्यटन बोर्ड के साथ करार पर सहमति बनी है।
सिंगापुर में पहली बार 2008 में रात्रि रेस का आयोजन किया गया था और दुनिया भर में यह प्रशंसकों के लिये लोकप्रिय स्थल साबित हुआ।
पर कोरोना वायरस महामारी के कारण रेस के पिछले दो चरण रद्द करने पड़े थे।
इस साल की रेस दो अक्टूबर से की जानी है जिसके बाद अगले हफ्ते में जापान ग्रां प्री करायी जायेगी।
एपी नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुपरनोवाज को ट्रेलब्लेजर्स ने 163 रन पर आउट किया
8 hours agoसुपरनोवाज बनाम ट्रेलब्लेजर्स मैच का स्कोर
9 hours ago