स्कॉटलैंड टीम के यूरो अभ्यास शिविर में कोरेाना वायरस का पहला मामला | First case of The Korana virus at Scotland team's Euro practice camp

स्कॉटलैंड टीम के यूरो अभ्यास शिविर में कोरेाना वायरस का पहला मामला

स्कॉटलैंड टीम के यूरो अभ्यास शिविर में कोरेाना वायरस का पहला मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 1, 2021/12:33 pm IST

ग्लास्गो, एक जून (एपी) यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से पहले स्पेन में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही स्कॉटलैंड की टीम ने मंगलवार को बताया कि उसका पहला खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

राष्ट्रीय महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर जॉन फ्लेक ने खुद को अलग थलग कर लिया है और बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए पुर्तगाल नहीं जाएंगे।

महासंघ ने कहा, ‘‘बाकी टीम का कोविड-19 के लिए पुन: परीक्षण किया गया और सभी के नतीजे नेगेटिव आए हैं।’’

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने यूरो 2020 के लिए सभी 24 राष्ट्रीय टीमों को तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ 26 सदस्यीय टीम के चयन की स्वीकृति दी है जिससे कि कोविड-19 के मामलों और अनिवार्य पृथकवास जैसे मुद्दों से निपटा जा सके।

शेफील्ड यूनाईटेड की ओर से खेलने वाले फ्लेक का ग्लास्गो में 14 जून को चेक गणराज्य के खिलाफ स्कॉटलैड के यूरो 2020 के पहले मैच में खेलना भी संदिग्ध है।

यूरो 2020 की शुरुआत 11 जून को रोम में इटली और तुर्की के बीच मुकाबले के साथ होगी।

एपी सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)