पूर्व खिलाड़ियों ने अजलान शाह कप जीतने पर पीएचएफ के नकद इनाम की घोषणा की आलोचना की |

पूर्व खिलाड़ियों ने अजलान शाह कप जीतने पर पीएचएफ के नकद इनाम की घोषणा की आलोचना की

पूर्व खिलाड़ियों ने अजलान शाह कप जीतने पर पीएचएफ के नकद इनाम की घोषणा की आलोचना की

:   Modified Date:  May 11, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : May 11, 2024/5:04 pm IST

कराची, 11 मई (भाषा) अजलान शाह कप जीतने पर अपने खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करने के पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के फैसले की पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है।

पाकिस्तान की टीम 13 साल में पहली बार अजलन शाह कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना जापान से होगा। पीएचएफ के सचिव राणा मुजाहिद ने घोषणा की है कि अगर टीम खिताब जीतती है तो खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

पूर्व खिलाड़ियों ने हालांकि उनके इस फैसले की आलोचना की और कहा कि महासंघ को पहले पुराने बकाये का भुगतान करना चाहिए।

पूर्व कप्तान समीउल्लाह ने कहा,‘‘यह मजाक है। हम सभी पीएचएफ की गंभीर वित्तीय स्थिति को जानते हैं। महासंघ सरकार के अनुदान पर चल रहा है। जब आपके पास अपनी धनराशि है ही नहीं तो फिर खिलाड़ियों के लिए वादे क्यों किए जा रहे हैं। ’’

एक अन्य ओलंपियन फरहत खान ने कहा,‘‘हमें इस तरह की घोषणाएं नहीं करनी चाहिए क्योंकि हम महासंघ की वित्तीय स्थिति को अच्छी तरह से जानते हैं।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)