फ्रेंच ओपन: पहले दौर में नडाल का मुकाबला ज्वेरेव से |

फ्रेंच ओपन: पहले दौर में नडाल का मुकाबला ज्वेरेव से

फ्रेंच ओपन: पहले दौर में नडाल का मुकाबला ज्वेरेव से

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : May 23, 2024/7:16 pm IST

पेरिस, 23 मई (एपी) राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन में खेलने का फैसला कर लिया है और बृहस्पतिवार को जारी ड्रॉ के मुताबिक 14 बार के चैंपियन खिलाड़ी के सामने पहले दौर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव की मुश्किल चुनौती होगी।

नडाल इस बात को लेकर असमंजस में थे कि दो सत्रों से चोट के कारण प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के बाद रोलां गैरों में प्रतिस्पर्धा करेंगे या नहीं। कूल्हे की सर्जरी के कारण वह पिछले साल फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाये थे।

इस महीने इटालियन ओपन में हार के बाद नडाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में सोचने की जरूरत है कि पेरिस में खेलना है या नहीं। उन्होंने हालांकि लाल बजरी पर अभ्यास जारी रखा था और उनका नाम आधिकारिक तौर पर ब्रैकेट में था।

नडाल को टूर्नामेंट में कोई वरीयता नहीं मिली है।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ज्वेरेव के खिलाफ उन्होंने 2022 में फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल खेला था। ज्वेरेव उस मैच में टखने में चोट के कारण बीच में हट गये थे।

फ्रेंच ओपन रविवार से शुरू हो रहा है।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)