गुकेश ने कैंडिडेट्स खिताब जीता, विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने |

गुकेश ने कैंडिडेट्स खिताब जीता, विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने

गुकेश ने कैंडिडेट्स खिताब जीता, विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 10:12 AM IST, Published Date : April 22, 2024/10:12 am IST

टोरंटो, 22 अप्रैल ( भाषा ) भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए । उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा ।

गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला । विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से नौ अंक रहे ।

वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे ।

चेन्नई के रहने वाले गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा । कास्पोरोव 1984 में 22 साल के थे जब उन्होंने रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिये चुनौती दी थी ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)