भारत सहित चार देशों के टूर्नामेंट की पीसीबी की योजना को हॉकले का समर्थन |

भारत सहित चार देशों के टूर्नामेंट की पीसीबी की योजना को हॉकले का समर्थन

भारत सहित चार देशों के टूर्नामेंट की पीसीबी की योजना को हॉकले का समर्थन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : March 9, 2022/9:28 pm IST

कराची, नौ मार्च (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ठंडी प्रतिक्रिया के बावजूद भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के साथ हर साल चार देशों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

पीसीबी के विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि रमीज अब भी अपने प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं और उन्होंने कुछ अन्य प्रमुख बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी इस बारे में बात की है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रमीज के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य काय्रकारी निक हॉकले ने कहा कि आस्ट्रेलिया भारत और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन पर विचार करने को तैयार है।

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के लिये हॉकले रावलपिंडी आ रखे थे। उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि इसे मूर्तरूप दिया जा सकता है।

हॉकले ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आप अगर मुझसे पूछते हैं तो क्रिकेट आस्ट्रेलिया निश्चित रूप से इस प्रस्ताव पर विचार करने तथा पाकिस्तान, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करने पर विचार करने को तैयार है।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers