हैदराबाद एफसी बना आईएसएल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में केरल ब्लास्टर्स को हराया |

हैदराबाद एफसी बना आईएसएल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में केरल ब्लास्टर्स को हराया

हैदराबाद एफसी बना आईएसएल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में केरल ब्लास्टर्स को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 20, 2022/11:13 pm IST

मडगांव, 20 मार्च (भाषा) गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमणि के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद एफसी ने रविवार को यहां फाइनल में केरल ब्लास्टर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता।

नियमित और अतिरिक्त समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें हैदराबाद ने 3-1 से जीत दर्ज की।

हैदराबाद के लिये जोआओ विक्टर, खासा कमारा और हलीचरण नारजारी ने गोल किये, जबकि केरल की तरफ से केवल आयुष अधिकारी ही गोल कर पाये। कट्टिमणि ने तीन गोल बचाये।

यह तीसरा अवसर है जबकि केरल को फाइनल में हार का स्वाद चखना पड़ा।

इससे पहले केपी राहुल ने 68वें मिनट में केरल को बढ़त दिलायी थी लेकिन साहिल तवोरा ने 88वें मिनट में हैदराबाद की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया था।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)