‘आई-लीग तीन’ पेशेवर और एमेच्योर खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा: एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे |

‘आई-लीग तीन’ पेशेवर और एमेच्योर खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा: एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे

‘आई-लीग तीन’ पेशेवर और एमेच्योर खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा: एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : April 22, 2024/9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने सोमवार को कहा कि स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि ‘आई-लीग तीन’ (देश में चौथे टियर की फुटबॉल प्रतियोगिता) ने भारतीय फुटबॉल के एमेच्योर और पेशेवर प्रणाली के बीच एक पुल के रूप में काम किया है।

एक सत्र में लगातार तीन प्रमोशन (स्टेट लीग चैंपियन होने से लेकर 2024-25 के लिए अगले आई-लीग में जगह बनाने तक) स्वप्निल पटकथा लिखने के लिए बेंगलुरु की इस टीम की सराहना करते हुए चौबे ने कहा, ‘‘एससी बेंगलुरु की कहानी हमारे संतुलित घरेलू खाका का प्रमाण है, जो क्लब के लिए इस तरह से अपने अभियान को आगे बढ़ाना संभव बनाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि यह (आई-लीग तीन) ‘भारतीय फुटबॉल के लिए एक परिवर्तनकारी कदम’ है यह दो स्तर की प्रतियोगिताओं के बीच में सेतु का काम कर रहा है।’’

भाषा

आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)