पलक, सैन्यम के फाइनल में पहुंचने से भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए 20वें कोटा की उम्मीद |

पलक, सैन्यम के फाइनल में पहुंचने से भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए 20वें कोटा की उम्मीद

पलक, सैन्यम के फाइनल में पहुंचने से भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए 20वें कोटा की उम्मीद

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 10:58 PM IST, Published Date : April 13, 2024/10:58 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन पलक और सैन्यम ने शनिवार को रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ के आखिरी ओलंपिक क्वालीफिकेशन में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर भारतीय निशानेबाजी टीम को पेरिस खेलों के लिए कोटा स्थान की राह पर बनाए रखा।

फाइनल रविवार को होगा।

पहले क्वालीफिकेशन रिले में पलक और दूसरे में सैन्यम ने 578 का समान स्कोर बनाकर छठा और सातवां क्वालिफिकेशन स्थान हासिल किया, जिससे भारत को पास दो उपलब्ध कोटा स्थानों में से एक हासिल करने का मौका होगा।

भारत की तीसरी खिलाड़ी सुरभि राव ने भी 578 का स्कोर किया लेकिन इनर 10 रिंग में कम निशाने के कारण वह शीर्ष आठ में जगह बनाने से चूक गईं और नौवें स्थान पर रहीं।

अजरबैजान की निगार नासिरोवा ने आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया।

मारियामी प्रोफियाश्विली ने 582 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)