भारत अगले साल गुवाहाटी में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा |

भारत अगले साल गुवाहाटी में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

भारत अगले साल गुवाहाटी में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 04:41 PM IST, Published Date : April 30, 2024/4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारत अगले साल गुवाहाटी में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। खेल की वैश्विक संचालन संस्था बीडब्ल्यूएफ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन भारत में होगा।

बीडब्ल्यूएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम और व्यक्तिगत दोनों स्पर्धाएं देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित की जाएंगी।’’

भारत ने पिछली बार पुणे में इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी।

बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पॉल-एरिक होयर ने कहा, ‘‘भारत में तेजी से बैडमिंटन में एलीट प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और हमारी विश्व जूनियर प्रतियोगिता को दूसरी बार भारत लाना बीडब्ल्यूएफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीएआई का नया राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बैडमिंटन के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा है और यह हमारी अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं के लिए टीम और व्यक्तिगत खिताब के लिए चुनौती पेश करने का आदर्श स्थल होगा।’’

हालांकि 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट की तारीखों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

बीडब्ल्यूएफ के थॉमस और उबेर कप फाइनल्स का अगला सत्र डेनमार्क के होर्सेन्स में होगा।

यह दूसरी बार है जब डेनमार्क बीडब्ल्यूएफ विश्व पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप का आयोजन करेगा। वह इससे पहले 2021 में आरहस में इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है।

बीडब्ल्यूएफ परिषद की 28 अप्रैल को हुई बैठक में मेजबानी के अधिकार की पुष्टि की गई।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)