भारतीय बधिर क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी |

भारतीय बधिर क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी

भारतीय बधिर क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : June 11, 2024/6:20 pm IST

नई दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय बधिर क्रिकेट टीम 18 जून से पहली बार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड का सामना करेगी।

सात मैचों की यह श्रृंखला डर्बी के काउंटी ग्राउंड से शुरू होगी और उसके बाद मुकाबले नॉर्थम्पटनशर, वारविकशर और लीसेस्टरशर में खेले जाएंगे। श्रृंखला 27 जून को लीसेस्टरशर में संपन्न होगी।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव, आईएएस राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैं भारतीय बधिर क्रिकेट टीम का समर्थन करते हुए रोमांचित हूं जो इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला खेल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक श्रृंखला ना केवल हमारे खिलाड़ियों की असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करती है, बल्कि खेलों में समावेशिता के महत्व को भी दर्शाती है।’’

अखिल भारतीय पुरुष चयन समिति ने श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है और इसकी कप्तानी वीरेंद्र सिंह करेंगे।

टीम 14 जून तक यहां ट्रेनिंग करेगी और 15 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

इस श्रृंखला का आयोजन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की दिव्यांगता समिति द्वारा किया जा रहा है जो देश में इस खेल की संचालन संस्था है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)